राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पहुंची झालावाड़, अस्पताल भवन में चल रहे इंदिरा रसोई को लेकर जताई नाराजगी

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे तीन दिवसीय दौरे पर झालावाड़ देर शाम पहुंची. उन्होंने (Expressed displeasure over Indira Rasoi) अस्पताल भवन के अंदर संचालित इंदिरा रसोई को लेकर नाराजगी जताई है.

Former CM Vasundhara Raje,  Vasundhara Raje reached Jhalawar
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पहुंची झालावाड़.

By

Published : Jul 2, 2023, 9:53 PM IST

Updated : Jul 2, 2023, 11:53 PM IST

झालावाड़.कोटा में महारैली के बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे तीन दिवसीय दौरे पर रविवार शाम को झालावाड़ पहुंची. यहां पहुंचने के बाद राजे ने कोलाना हवाई पट्टी स्थित वेटिंग हॉल का निरीक्षण किया और जिला कलेक्टर को रनवे विस्तार कार्य को गति देने के निर्देश दिए. साथ ही राजे ने झालरापाटन सेटेलाइट अस्पताल भवन के भीतर चल रहे इंदिरा रसोई को लेकर नाराजगी जताई है.

वसुंधरा राजे ने अस्पताल भवन में संचालित इंदिरा रसोई को लेकर जिला कलेक्टर आलोक रंजन के समक्ष नाराजगी जताई. बाद में वसुंधरा राजे डाकबंगला पहुंची और जिला कलेक्टर, एसपी रिचा तोमर से चर्चा की. वसुंधरा राजे 6 जुलाई तक झालावाड़ जिले के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान सोमवार को राजे झालावाड़ के राड़ी के बालाजी तथा पीपा धाम पहुंचकर गुरु पूर्णिमा पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी. वहीं, बाद में मंडावर क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं से जनसंवाद भी करेंगी.

पढ़ेंः वसुंधरा राजे का हमला, राजस्थान में विकास केवल भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और कांग्रेस के आपसी झगड़े का हुआ है

भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी जताई थी नाराजगीः कुछ दिन पहले झालरापाटन स्थित सेटेलाइट हॉस्पिटल के भवन में राज्य सरकार की ओर से संचालित की जाने वाली इंदिरा रसोई को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के सामने नाराजगी जताई थी. भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल भवन में इंदिरा रसोई के संचालन को लेकर विरोध कर रहे थे, उन्होंने इंदिरा रसोई को अस्पताल के बाहर परिसर में संचालित करने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन दिया था. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि अस्पताल भवन मरीजों के लिए है, ऐसे में भवन के अंदर रसोई के संचालन से भवन में गंदगी के साथ ही चूहे, कॉकरोच होंगे, जिससे मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने इंदिरा रसोई को भवन के बाहर परिसर में संचालित करने की मांग की थी.

Last Updated : Jul 2, 2023, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details