झालावाड़.कोटा में महारैली के बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे तीन दिवसीय दौरे पर रविवार शाम को झालावाड़ पहुंची. यहां पहुंचने के बाद राजे ने कोलाना हवाई पट्टी स्थित वेटिंग हॉल का निरीक्षण किया और जिला कलेक्टर को रनवे विस्तार कार्य को गति देने के निर्देश दिए. साथ ही राजे ने झालरापाटन सेटेलाइट अस्पताल भवन के भीतर चल रहे इंदिरा रसोई को लेकर नाराजगी जताई है.
वसुंधरा राजे ने अस्पताल भवन में संचालित इंदिरा रसोई को लेकर जिला कलेक्टर आलोक रंजन के समक्ष नाराजगी जताई. बाद में वसुंधरा राजे डाकबंगला पहुंची और जिला कलेक्टर, एसपी रिचा तोमर से चर्चा की. वसुंधरा राजे 6 जुलाई तक झालावाड़ जिले के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान सोमवार को राजे झालावाड़ के राड़ी के बालाजी तथा पीपा धाम पहुंचकर गुरु पूर्णिमा पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी. वहीं, बाद में मंडावर क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं से जनसंवाद भी करेंगी.