झालावाड़. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने झालावाड़ दौरे के चौथे दिन बुधवार को जिले के खानपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंची. यहां बकानी व रायपुर के गांवों व कस्बों में लोगों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना. वहीं, आम जनता से मुलाकात के बाद उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय संगठन पदाधिकारियों संग बैठक की और उनसे संगठन की गतिविधियों व समस्याओं को लेकर फीडबैक लिया.
इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री ने गुर्जर, लोधा मेहर व पाटीदार समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में भी शामिल हुई, जहां उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. दरअसल, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सीएम वसुंधरा राजे इन दिनों अपने निर्वाचन जिले झालावाड़ के छह दिवसीय दौरे पर हैं. वहीं, खानपुर क्षेत्र के दौरे पर जाने से पहले वो झालावाड़ के डाक बंगले में आम लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान यहां जिले भर से आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपनी व क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया.