झालावाड़. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को झालावाड़ दौरे पर रहीं. राजे ने जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं की और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान की अपील की. इस दौरान क्षेत्र के सांसद दुष्यंत सिंह भी उनके साथ मौजूद रहें. राजे की जनसभा में समर्थकों का भी खासा उत्साह दिखाई दिया. मनोहरथाना और बकानी की जनसभाओं में भारी जन सैलाब देखा गया.
यहां जनसभा को किया संबोधित : झालावाड़ जिले के दौरे के दौरान वसुंधरा राजे सबसे पहले मनोहरथाना पहुंचीं, जहां भाजपा प्रत्याशी गोविंद रानी पुरिया के समर्थन में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. राजे की जनसभा के दौरान मनोहरथाना के पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकिशन लोधा ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. वहीं, बाद में बकानी पहुंच कर खानपुर विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र नागर के समर्थन में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान राजे ने कहा कि जनता ने कांग्रेस की विदाई करने और भाजपा सरकार लाने का मन बना लिया है. एक ऐसी सरकार लाने का प्रण कर लिया है, जिसके पास प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस की तरह झूठें वादे नहीं, ठोस और पक्के इरादे हैं.
हमारी योजनाओं पर ताले लगा दिए : उन्होंने गहलोत सरकार की गांरटियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने पिछले चुनाव में किए गए वादे पूरे नहीं किए हैं. वो अब अपने अंतिम समय में झूठ की गारंटी से जनता को भ्रमित करना चाहती है, लेकिन जनता अब इनके झांसों में नहीं आने वाली है. जो योजनाएं हमारी सरकार ने शुरू की थी, उन पर कांग्रेस सरकार ने ताले लगा दिए. आज प्रदेश में अस्पताल है लेकिन डॉक्टर नहीं, स्कूल है पर टीचर नहीं, बिजली है पर करंट नहीं, कांग्रेस सरकार ने फ्यूल सर चार्ज के नाम पर साढ़े 56 करोड़ की वसूली की है.
सरकार ने जाते-जाते 100 यूनिट बिजली फ्री कर दी, यानी आपका पैसा आपसे ही छीन कर आपको बिजली फ्री के रूप में लौटा रहे है. हमारी सरकार में ट्रांसफॉर्मर 72 घंटे में बदले जाते थे. आज 72 दिन में भी नहीं बदले जा रहे. ट्रांसफॉर्मर खरीदने के लिए सरकार के पास पैसा ही नहीं है. कांग्रेस के 5 सालों में बहन बेटियों के स्वाभिमान को चोट पहुंची है. आए दिन निर्दोष लोगों की हत्याएं और छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म देखे गए हैं.