झालावाड़. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा, सांसद दुष्यंत सिंह, खानपुर विधायक नरेंद्र नागर, डग विधायक कालूराम मेघवाल, मनोहर थाना विधायक गोविन्द रानीपुरिया और बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय जैन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर बैठक की.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर की बैठक बैठक में वसुंधरा राजे ने झालावाड़ मेडिकल की व्यवस्थाओं को लेकर चिंता जाहिर की. साथ ही जिले में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की जानकारी भी मांगी. इस दौरान राजे ने जिला जिला एसआरजी अस्पताल के गेट बंद करने के बाद अन्य मरीजों के लिए सैटेलाइट अस्पताल में व्यवस्था करने की बात कही.
उन्होंने झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में और सभी प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए प्लान तैयार करने की बात कही. ताकि भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी से निपटा जा सके.
पढ़ें-मुख्यमंत्री के बयान पर कटारिया का कटाक्ष, 'बंगाल चुनाव में कांग्रेस के ALL OUT पर भी बोलें गहलोत'
भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि बैठक के दौरान वसुंधरा राजे ने जिला कलेक्टर और सभी विधायकों को आश्वस्त किया है कि वो जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं पड़ने देंगी. वो लगातार प्रदेश के उच्च अधिकारियों से संपर्क में है और जिले में बेहतर ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए बात कर रही है. इसके अलावा जिले स्तर पर भी ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए विधायकों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से बात कर रही है.