राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: वन विभाग ने शिकारियों की 3 मोटरसाइकिलें और शिकार सामग्री की जब्त

झालावाड़ जिले की वन विभाग टीम ने वन्यजीवों के शिकार करने वाले शिकारियों की 3 मोटरसाइकिलें और शिकार सामग्री जब्त की है. इस दौरान उन्होंने एक खरगोश को भी शिकारियों के चंगुल से मुक्त करवाया है. लेकिन शिकारियों को पकड़ने में पुलिस असफल रही है.

झालावाड़ की खबर, action on poachers
वन विभाग ने शिकारियों की 3 मोटरसाइकिलें और शिकार सामग्री की जब्त

By

Published : Apr 24, 2020, 11:33 PM IST

झालावाड़.वन विभाग की टीम ने मिश्रौली क्षेत्र में वन्य जीवों के शिकारियों को लेकर कार्रवाई की. टीम ने शिकारियों की तीन मोटरसाइकिलें और शिकार की सामग्री बरामद की है. साथ ही एक खरगोश को भी शिकारियों के चंगुल से मुक्त करवाया है.

इसे लेकर एसीएफ ओमप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि मिश्रौली वन क्षेत्र के वन रक्षक देवेंद्र सिंह शेखावत को पहाड़ी के पास से दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए. जब वो उनके पास जाने लगे तभी दोनों व्यक्ति अपने हाथ में रखा हुआ सामान रख कर भागने लगे. जिसपर वनरक्षक ने क्षेत्रीय वन अधिकारी को सूचना दी.

सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वहां पर से विभाग ने शिकारियों की 3 मोटरसाइकिलें और शिकार की सामग्री बरामद की. इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने उनके थैले में रखे हुए एक खरगोश को भी मुक्त करवाया जिसके पैर बंधे हुए थे.

पढ़ें:लॉकडाउन का असर: एक तरफ फूल मुरझा रहे तो दूसरी तरफ सब्जियां, आखिर करें तो क्या...

एसीएफ ने बताया कि शिकारियों की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. शिकारियों के पकड़े जाने पर बड़े गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details