झालावाड़. जिले के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर रहे. उन्होंने कोविड को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए. इस मौके पर मंत्री टीकाराम जूली ने कोरोना संक्रमण के मामले में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 70 साल में पहली बार कोई केंद्र सरकार टीकाकरण के लिए जनता और राज्य सरकारों से पैसे मांग रही है. उसके बावजूद भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवा पाई है.
केंद्र सरकार की लापरवाही से ही देश में कोरोना के चलते हालात खराब हुए हैं. प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से बहुत अच्छे प्रयास किए गए लेकिन वैक्सीन, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर पर शुरु से ही केंद्र का नियंत्रण है. ऐसे में केंद्र सरकार इनका मैनेजमेंट करने में असफल रही. राजस्थान को जो संसाधन मिलने थे, वह उपलब्ध नहीं करवाए गए. यहां तक कि राजस्थान में जनरेट होने वाली ऑक्सीजन को भी बाहर भेज दिया.