मनोहरथाना (झालावाड़).जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कामखेड़ा में चिकित्सा विभाग के द्वारा फॉगिंग मशीनों के जरिए प्रत्येक वार्ड में फॉगिंग की जा रही. साथ ही सैनिटाइजेशन के लिए टीम तैयार की गई. वहीं क्षेत्र के अन्य गांव में भी स्प्रे करवाया जाएगा. वहीं थाना प्रभारी मदनलाल वर्मा और चिकित्सक डॉ. घनश्याम मीणा ने बताया संदिग्ध व्यक्तियों में कोरोना वायरस को लेकर घरों के आसपास स्प्रे करवाया जा रहा है.
इसके अलावा पुलिस विभाग पूरी तरह से क्षेत्र पर निगरानी रखे हुए हैं. वहीं बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के ऊपर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. कामखेड़ा थाना प्रभारी मदन लाल वर्मा ने बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों को चिकित्सा विभाग द्वारा जांच करवाने और जांच रिपोर्ट दिखाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.