राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: जिले में पहली बार 5 खिलाड़ियों को मिला ब्लैक बेल्ट - राजस्थान न्यूज़

झालावाड़ के खेल संकुल में 2 दिवसीय बेल्ट परीक्षा और शिविर का आयोजन किया गया. इसमें जिले के 33 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने 5 खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट की उपाधि प्रदान की. जिले में पहली बार 5 खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट मिला है.

Jhalawar News, खिलाड़ियों को मिला ब्लैक बेल्ट
झालावाड़ में 5 खिलाड़ियों को मिला ब्लैक बेल्ट

By

Published : Feb 22, 2021, 12:18 PM IST

झालावाड़. जिले के खेल संकुल में 2 दिवसीय बेल्ट परीक्षा और शिविर का आयोजन किया गया. इसमें जिले के 33 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस दौरान जिले में पहली बार पांच खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट की उपाधि प्रदान की गई. इस मौके पर झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू मुख्य अतिथि रही. जिला पुलिस अधीक्षक ने कराटे के तीनों भागों किहोन, काता और कुमिते की शारीरिक तथा मानसिक परीक्षा में निपुणता हासिल करने वाले प्रतिभागियों को बेल्ट दिया. वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला खेल अधिकारी कृपा शंकर शर्मा ने की.

पढ़ें:नागौरी नस्ल के बैलों के साथ श्रीरामदेव पशु मेले में पहुंचे कई पशुपालक, व्यापारियों को दी जानकारी

इस दौरान एसपी ने कहा कि मार्शल आर्ट से बच्चे सेल्फ डिफेंस सीखते हैं, जिससे उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा होता है. मार्शल आर्ट के क्षेत्र में झालावाड़ के खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में झालावाड़ के खिलाड़ी इसी तरह लगातार कड़ी मेहनत करते रहें और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते रहें.

झालावाड़ में 5 खिलाड़ियों को मिला ब्लैक बेल्ट

पढ़ें:जयपुर: स्वर्गीय विरदी देवी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन, 268 यूनिट रक्त संग्रहण

बता दें कि 5 बच्चों आरव पाटीदार, भव्य मालव, राज राजेश्वरी सिंह हाडा, शिवम दांगी और वंशिका शर्मा को ब्लैक बेल्ट प्रदान किया गया. वहीं, ब्राउन बेल्ट की उपाधि प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में रौनक शर्मा, अरनव शर्मा, निलय राज शर्मा, पायल चौधरी, प्रकाश चौधरी शामिल हैं. ग्रीन बेल्ट की उपाधि प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में आर्यन अरोड़ा, यशवीर सिंह शामिल हैं. इसके अलावा ऑरेंज बेल्ट प्राप्त करने वालों में ताजवर मासूम, लौकाम्या वैष्णव, जिगर सिंह, बृज पाटीदार, निवान शर्मा, दिव्यांशु दुबे, रूबल भट्ट और अनिल चौधरी शामिल है. येलो बेल्ट प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में सहज, नेहमी, हार्दिक नागर, हमजा खान, राफिया खान, रिद्धि नागर, प्रांजल गुप्ता, अयांश गुप्ता, आरव व्यास, वंशिका शक्तावत, आदित्य देवड़ा, दीपाली मोड़, आयुष शर्मा शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details