झालावाड़. शहर के मामा भांजा चौराहे पर अनियंत्रित पिकअप ने 2 मोटरसाइकिल और 1 ठेले में टक्कर मार दी. इसके चलते हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं. हादसे में घायल एक बच्ची का पैर भी टूट गया है. ऐसे में सभी घायलों को झालावाड़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
हादसे में 1 मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है और ठेला भी टूट गया है. आरोपी चालक नशे में धुत होकर पिकअप चला रहा था. हादसे में घायल हर्षित गौतम ने बताया कि वह जिला अस्पताल की ओर से कोटा रोड पर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से नशे में धुत एक पिकअप आई और उनको टक्कर मार दी. इसपर वह गिर गया और उसके बाद एक और मोटरसाइकिल को भी पिकअप ने अपनी चपेट में ले लिया.