राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में पिकअप ने 2 बाइक और 1 ठेले को मारी टक्कर, 5 घायल

झालावाड़ में एक अनियंत्रित पिकअप ने 2 बाइक और 1 ठेले को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में पांच लोग घायल हो गए. सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया

झालावाड़ में पांच घायल, accident in jhalawar , pickup hit
झालावाड़ में पिकअप ने 2 बाइक और 1 ठेले को मारी टक्कर

By

Published : Oct 26, 2021, 9:56 PM IST

झालावाड़. शहर के मामा भांजा चौराहे पर अनियंत्रित पिकअप ने 2 मोटरसाइकिल और 1 ठेले में टक्कर मार दी. इसके चलते हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं. हादसे में घायल एक बच्ची का पैर भी टूट गया है. ऐसे में सभी घायलों को झालावाड़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

हादसे में 1 मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है और ठेला भी टूट गया है. आरोपी चालक नशे में धुत होकर पिकअप चला रहा था. हादसे में घायल हर्षित गौतम ने बताया कि वह जिला अस्पताल की ओर से कोटा रोड पर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से नशे में धुत एक पिकअप आई और उनको टक्कर मार दी. इसपर वह गिर गया और उसके बाद एक और मोटरसाइकिल को भी पिकअप ने अपनी चपेट में ले लिया.

पढ़ें.जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे 8 पर युवक को फॉर्च्यूनर ने कुचला, चालक हुआ फरार

बाद में पिक अप डिवाइडर के किनारे खड़े ठेले से जाकर भिड़ गई और रुक गई. हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं. जिनको जिला एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details