राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: डग पंचायत समिति में प्रथम चरण का चुनाव संपन्न, यहां देखें सरपंचों की लिस्ट

झालावाड़ के डग पंचायत समिति में प्रथम चरण के तहत 32 ग्राम पंचायतों में चुनाव हुए. जिनमें विजयी रहे प्रत्याशियों के नाम सामने आ गए हैं. जिसमें डग पंचायत समिति में सबसे अधिक मतों से प्रधान सिंह ने क्यासरा ग्राम पंचायत से 828 मतों से जीत हासिल की है.

झालावाड़ की खबर, panchayat samiti elections
डग पंचायत समिति में प्रथम चरण का चुनाव संपन्न

By

Published : Jan 18, 2020, 5:09 PM IST

झालावाड़. पंचायती राज चुनाव 2020 के प्रथम चरण के तहत झालावाड़ की चार पंचायत समितियों में चुनाव हुए. जिनमे से डग पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को मतदान हुए.

बता दें कि डग में शुक्रवार को 84.49 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पूरे जिले में सबसे कम था. ऐसे में शनिवार को 32 ग्राम पंचायतों में विजयी रहे सरपंच प्रत्याशियों के नाम सामने आ चुके हैं.

डग पंचायत समिति में सबसे अधिक मतों से प्रधान सिंह ने क्यासरा ग्राम पंचायत से 828 मतों से जीत हासिल की. जबकि सबसे कम 5 वोटों से कुंडला ग्राम पंचायत से राघवेंद्र सिंह ने जीत हासिल की.

डग पंचायत समिति में प्रथम चरण के तहत 32 ग्राम पंचायतों में हुए चुनाव

पढ़ें:झालावाड़ः नवनिर्वाचित सरपंच और उपसरपंच को दिए गए प्रमाण पत्र

डग पंचायत समिति के विजेता सरपंचों की लिस्ट-

1. पारापीपली ग्राम पंचायत से मोहन बाई 123 वोटों से जीती
2. गुराडिया झाला ग्राम पंचायत से रेखा मेहर 187 वोटों से जीती
3. रोझाना ग्राम पंचायत से लालकंवर 213 वोटों से जीते
4. गंगधार ग्राम पंचायत से प्रहलाद सिंह 824 वोटों से जीते
5. चौमहला ग्राम पंचायत से प्रेम बाई 107 वोटों से जीती
6. रणायरा ग्राम पंचायत से ममता बाई 347 वोटों से जीती
7. पाडलिया ग्राम पंचायत से किशन 135 वोटों से जीते
8. बर्डिया बिरजी ग्राम पंचायत से पूजा बाई 112 वोटों से जीती
9. कुंडला ग्राम पंचायत से राघवेंद्र सिंह 5 वोटों से जीते
10. रावणगुराड़ी ग्राम पंचायत से भूली बाई 17 वोटों से जीती
11. देवगढ़ ग्राम पंचायत से किशनलाल 168 वोटों से जीते
12. कुमठिया ग्राम पंचायत से केसर सिंह 226 वोटों से जीते
13. सुनारी ग्राम पंचायत से कांग्रेस बाई 14 वोटों से जीती
14. तलावली ग्राम पंचायत से सुरेंद्र सिंह 720 वोटों से जीते
15. किटिया ग्राम पंचायत से चतरबाई 345 वोटों से जीती
16. उन्हेल ग्राम पंचायत से कृष्णा बाई 842 वोटों से जीती
17. चाडा ग्राम पंचायत से अमृत कुंवर 320 वोटों से जीते
18. रामपुरा ग्राम पंचायत मानसिंह 371 वोटों से जीते
19. कछनारा ग्राम पंचायत से वीरेंद्र सिंह 24 वोटों से जीते
20. तीसाई ग्राम पंचायत से काली बाई 35 वोटों से जीती
21. मंदिरपुर ग्राम पंचायत से जसकवर 345 वोटों से जीती
22. पिपलिया खुर्द ग्राम पंचायत से मेहरबान वर्मा 776 वोटों से जीते
23. हरनावदा ग्राम पंचायत से ईश्वर सिंह 100 वोटों से जीते
24. धतूरिया ग्राम पंचायत से दुर्गाबाई 82 वोटों से जीती
25. लुहारिया ग्राम पंचायत से दशरथ सिंह 158 वोटों से जीते
26. क्यासरा ग्राम पंचायत प्रधान सिंह 828 वोटों से जीते
27. दुधालिया ग्राम पंचायत से देवेंद्र सिंह 448 वोटों से जीते
28. जगदीशपुरा ग्राम पंचायत से भारत बाई 239 वोटों से जीती
29. डग ग्राम पंचायत से हेमकंवर 118 वोटों से जीती
30. केलूखेड़ा ग्राम पंचायत से विजय सिंह 327 वोटों से जीती
31 डोडी ग्राम पंचायत से राजाबाई 308 वोटों से जीती
32. डोबड़ा ग्राम पंचायत से विष्णु बाई 143 वोटों से जीती

ABOUT THE AUTHOR

...view details