झालावाड़.जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. संक्रमित व्यक्ति झालावाड़ के झालरापाटन शहर का रहने वाला है. झालरापाटन से कोरोना का यह पहला मामला सामने आया है, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
झालरापाटन में कोरोना की दस्तक जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया लैब में आज प्रथम चरण में 68 सैंपल आए थे, जिनकी रिपोर्ट सामने आ चुकी है. इनमें एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जो झालरापाटन शहर का रहने वाला है. संक्रमित पाए गए व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री इंदौर की बताई जा रही है जहां पर वो अपने परिजनों को लेने गया था.
पढ़ेंःलॉकडाउन का असर : नर्मदा का दिखा अलग रंग, 75 फीसद हुई स्वच्छ
बता दें कि झालरापाटन में कोरोना का यह पहला मामला सामने आया है. इससे पहले तक शहर और पिड़ावा कस्बे में ही कोरोना वायरस संक्रमित लोग पाए गए थे. ऐसे में अब झालरापाटन शहर में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं प्रशासन ने झालरापाटन शहर में कर्फ्यू लगाने की तैयारियां शुरू कर दी है.
झालावाड़ में अब तक कुल 42 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 27 मरोज स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट गए हैं, लेकिन लगातार संक्रमित लोगों के सामने आने से प्रशासन की चिंताएं बढ़ी हुई हैं.