राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में दिनदहाड़े महिला पर फायरिंग, आरोपी मौके से फरार - Jhalawar Crime News

झालावाड़ के धनवाड़ा बस्ती में एक व्यक्ति ने महिला के ऊपर गोली चला दी. ऐसे में महिला के परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. साथ ही पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.

झालावाड़ न्यूज, राजस्थान न्यूज, jhalawar news, rajasthan news
झालावाड़ में महिला पर फायरिंग

By

Published : Oct 26, 2020, 5:57 PM IST

झालावाड़.शहर में एक महिला को दिनदहाड़े गोली मारने का मामला सामने आया है. जिसके बाद आरोपी व्यक्ति घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. जानकारी के अनुसार घटना झालावाड़ शहर के धनवाड़ा बस्ती की है.

झालावाड़ में महिला पर फायरिंग

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार झालावाड़ शहर के धनवाड़ा बस्ती निवासी जाना बाई पर उसी की बस्ती के रहने वाले नरोत्तम धाकड़ नाम के व्यक्ति ने फायरिंग कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नरोत्तम दो नाली बंदूक लेकर आया और उसने महिला पर गोली चला दी, जिससे महिला को हाथ में छर्रे लगे हैं.

पुलिस ने बताया कि घायल महिला और आरोपी दोनों की लड़कियां दो युवकों के साथ भाग गई थीं, जिन्होंने बाद में शादी भी कर ली थी. ऐसे में मामले में आरोपी को घायल महिला जाना बाई पर शक था कि उसने ही उसकी लड़की को भगवाया है.

पढ़ें:राजसमंद: झील किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

जिसके चलते आरोपी नरोत्तम धाकड़ व घायल महिला में पहले भी विवाद हो चुका है. ऐसे में सोमवार को आरोपी ने महिला के ऊपर गोली चलाकर उसे घायल कर दिया. वहीं, हमले के पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गया. ऐसे में महिला के परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. साथ ही पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details