झालावाड़. चक्रवाती तूफान तौकते के कारण चली तेज हवाओं से शॉट सर्किट होने के कारण सेटेलाइट अस्पताल झालरापाटन में आग लगने की सूचना अधिकारियों को पुलिस कन्ट्रोल रूम से प्राप्त हुई. सूचना मिलने पर सबसे पहले झालरापाटन के नायब तहसीलदार गंगाराम गूर्जर घटनास्थल पर पहुंचे. इसके तुरन्त बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मय जाप्ता सेटेलाइट अस्पताल पहुंची.
पुलिस लाईन झालावाड़ से जवान, जिला अस्पताल से एम्बुलैंस मय ऑक्सीजन एवं फर्स्टएड बॉक्स और सिविल डिफेन्स के वॉलियेन्टर्स ने घटना पर पहुंचकर व्यवस्थाएं संभाली. अधिकारियों और कर्मचारियों के घटना स्थल पर पहुंचने पर पता चला कि चक्रवाती तूफान तोकते से उत्पन्न आपात स्थिति से निपटने के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं को जांचने और परखने के लिए झालरापाटन स्थित सेटेलाइट अस्पताल में आग लगने पर वहां भर्ती कोविड मरीजों एवं उनके परिजनों को किस प्रकार अस्पताल के बाहर निकाला जाए एवं आग बुझाई जाए इसके लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की ओर से संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है.