झालावाड़.जिले के झालरापाटन में स्थित नौलक्खा किले के स्मृति वन में आग लगने का मामला सामने आया है. आग के कारण स्मृति वन में मौजूद हजारों पेड़ पौधे जलकर खाक हो गए हैं. स्मृति वन में लगी आग की सूचना पर झालरापाटन थाना पुलिस, वन विभाग व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिन्होंने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक हजारों पैड तबाह हो चुके थे. फिलहाल स्मृति वन में लगी आग के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है.
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि नौलक्खा किले के स्मृति वन से धुआं उड़ता हुआ नजर आया. जिस पर पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई. ऐसे में पुलिस ने झालरापाटन नगरपालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन उनकी गाड़ियों में पानी नहीं होने के कारण गाडियां 1 घंटे देरी से पहुंची. जिसके बाद झालावाड़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई गई. उतनी देर में आग ने काफी विकराल रूप ले लिया. जिसके चलते हजारों की संख्या में पेड़ पौधे जलकर खाक हो गए. इस दौरान पुलिस कर्मी और वन विभाग के कर्मचारी झाड़ियों से आग बुझाने का प्रयास करते रहे. झालरापाटन थाने के एएसआई राधा किशन ने बताया कि पुलिस, वन विभाग और फायर ब्रिगेड के संयुक्त प्रयासों से स्मृति वन में लगी आग पर 2 घंटे में काबू पा लिया गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है.