झालावाड़.शहर के बस स्टैंड रोड पर सिटी फोरलेन से सटे कब्रिस्तान में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई. जिसके चलते आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते आग बड़े इलाके में फैल गई और कब्रिस्तान की चारदीवारी और अंदर लगे पेड़-पौधे जलकर राख हो गए.
बता दें कि अचानक से कब्रिस्तान की चारदीवारी के अंदर से उठते हुए धुएं और आग की लपटों को देख आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल को इसकी सूचना दी. जिसपर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन अभी भी कब्रिस्तान के बडे़ हिस्से से उठता हुआ नजर आ रहा है. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है.
पढ़ें:झालावाड़ में पहली बार एक दिन में 318 नए कोरोना केस, 8 ने तोड़ा दम
कोतवाली थाने के एएसआई धन सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के मदारी खां तालाब के पास कब्रिस्तान में पड़े हुए कचरे के ढेर में आग लग गई है. जिसके कारण कब्रिस्तान के कई पेड़-पौधे भी आग की चपेट में आ गए हैं. जिसके बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
ऐसे में झालावाड़ नगर परिषद और झालरापाटन नगर पालिका की दमकल की गाड़ियों ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. अब पूरी तरह से आपको बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है.