झालावाड़. जिले के मंडावर थाना क्षेत्र स्थित बाघेर की घाटी में सोमवार को अचानक से एक पिकअप वाहन में आग लग गई. इससे पहले की लपटों पर काबू पाया जाता पिकअप धू-धू कर जलने लगी. वाहन में आग लगने के कारण रोड पर अफरातफरी का माहौल हो गया और मौके पर मार्ग से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. इससे कुछ समय के लिए रोड पर यातायात भी बाधित हो गया. गनीमत रही कि चालक को समय रहते आग की भनक लग गई और उसने पिकअप से कूद कर अपनी जान बचाई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप वाहन से बांस-बल्ली तथा लकड़ी की प्लाई को झालावाड़ से बाघेर ले जाया जा रहा था. सूचना मिलने पर मण्डावर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों के साथ मिलकर आग को बुझाया लेकिन जब तक लपटों पर काबू पाया गया पिकअप का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो चुका था. मंडावर थाना अधिकारी शरीफ अहमद ने बताया कि बाघेर की घाटी में एक पिकअप वाहन में आग लगने की सूचना मिली थी. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची औऱ प्रथमदृष्ट्या वाहन में आग लगने का कारण गाड़ी के इंजन में शॉर्ट सर्किट का होना माना जा रहा है.