झालावाड़ा.राजस्थान के झालावाड़ में एक कांग्रेस नेता के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.कांग्रेस के प्रत्याशी रहे सुरेश गुर्जर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्जा किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को खानपुर कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी. इस दौरान आयोजकों द्वारा बजाए जा रहे डीजे को जब पुलिस ने बंद करवाने की कोशिश की तो उनमें विवाद हो गया.
वहीं, इस दौरान कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर भी वहां पहुंच गए, जहां सुरेश गुर्जर और खानपुर थानाधिकारी कमल सिंह में जमकर बहस हुई. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सुरेश गुर्जर पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहते सुनाई दे रहे हैं. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
घटना को लेकर झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन का कहना है कि खानपुर में तिरंगा यात्रा के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता और गाली-गलौच करने का मामला सामने आया था. जिसमें आयोजकों व सुरेश गुर्जर के खिलाफ (Congress Leader Alleged for Obstructing Official Work) राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें :FIR against Jhalawar police: पंजाब के बाद अब झालावाड़ पुलिस के खिलाफ कोटा में मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा माजरा...
वहीं, कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर का कहना है कि आयोजकों के पास कार्यक्रम Controversy During Tiranga Yatra) आयोजित करने की परमिशन थी. उसके बावजूद पुलिसकर्मी उनको रोक रहे थे. इसी बात को लेकर वो खानपुर थानाधिकारी से बात कर रहे थे, तभी उनकी थानाधिकारी से बहस हो गई.