झालावाड़. एक सैनिक जब देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करता है तो उसके मन में एक बात जरूर होती है कि उसकी गैरमौजूदगी में पूरे देश की आवाम उसके परिवार के साथ खड़ी होगी. ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है झालावाड़ के लाल शहीद मुकुट बिहारी मीणा की जिनके परिवार को सरकार की ओर से 27 लाख की आर्थिक सहायता दी गई है. और यह सहायता दिलवाने में सहायक बने सारे गांव वाले.
पिछले साल जुलाई महीने में कश्मीर के कुपवाड़ा के जंगलों में आतंकवादियों के सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए झालावाड़ के लडानिया गांव के मुकुट बिहारी मीणा के परिजनों को आखिरकार आर्थिक सहायता मिल ही गई. राज्य सरकार ने शहीद के परिजनों को 8 महीने बाद आर्थिक सहायता पहुंचाई है. जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार द्वारा शहीदों के आश्रितों को दिए जाने वाले पैकेज भूमि की एवज में मुकुट बिहारी की पत्नी को 24 लाख रुपए का स्वीकृति पत्र दिया.