राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में फायरिंग और पत्थरबाजी...दिखा खौफनाक मंजर, 6 से अधिक लोग घायल - जमीनी विवाद में फायरिंग

झालावाड़ में शनिवार को जमीनी विवाद (land dispute) को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से फायरिंग और पत्थरबाजी शुरू हो गई. इस घटना में 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

fight between two sides over land dispute, खेत को लेकर दो पक्षों में झगड़ा
खेत को लेकर दो पक्षों में झगड़ा

By

Published : Jun 19, 2021, 12:03 PM IST

झालावाड़. जिले के दांगीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह जमीनी विवाद (land dispute) को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों ने फायरिंग (firing) और पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. जिनका मनोहरथाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. वहीं मारपीट में 2 लोग गंभीर घायल भी हुए है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

मनोहरथाना डीएसपी रणवीर सिंह ने बताया कि दांगीपुरा थाना क्षेत्र के गोघड़ी गांव में खेत की मेढ़ को लेकर लंबे समय से दो पक्षों में विवाद चला आ रहा था. ऐसे में शनिवार को दोनों पक्षों में मेढ़ को लेकर झगड़ा फिर से शुरू हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने 12 बोर की बंदूक से फायरिंग कर दी, तो वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया.

खेत को लेकर दो पक्षों में झगड़ा

पढ़ें-जयपुर एयरपोर्ट पर Gold smuggling : कस्टम विभाग ने पकड़ा 350 ग्राम सोना, 17 लाख रुपए कीमत

फायरिंग में 2 लोगों को छर्रे लगने से गंभीर घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया है. वहीं पथराव के कारण आधा दर्जन महिला और पुरुष घायल हुए हैं. जिन्हें मनोहरथाना चिकित्सालय में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. डीएसपी ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं गांव में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details