राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में 2 गांवों के लोगों के बीच खूनी संघर्ष, महिला समेत 6 से अधिक लोग घायल - जमीनी विवाद

झालावाड़ में दो गांव के लोगों के बीच जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें 6 से अधिक लोग घायल हो गए.

झालावाड़ की खबर, jhalawar news
2 गांवों के लोगों के बीच खूनी संघर्ष

By

Published : Sep 15, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 5:47 PM IST

झालावाड़. जिले के डग थाना क्षेत्र में दो गांव के लोगों के बीच लाठी भाटा जंग हो गई. गांव डोबड़ा और टोंकड़ा के बीच चरागाह भूमि पर सरपंच, पटवारी, नायब तहसीलदार की ओर से जमीन पर सीमांकन कर दिया गया था. जिसके बाद डोबड़ा गांव वालों ने चरागाह भूमि पर मवेशी छोड़ दिए. जिसके चलते टोंकड़ा गांव वालों की फसल में नुकसान हुआ.

पढ़ेंःबारांः डीएसपी के नाम पर बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, दोस्त से मांगे 25 हजार रुपए

जिसके बाद दो गांव के लोगों में लाठी भाटा जंग हो गई. इसमें महिला सहित करीब 6 से अधिक लोग घायल हो गए. मोके पर डीएसपी बृजमोहन मीणा, डग थानाधिकारी बन्नालाल चौधरी, चौमहला थानाधिकारी संजय प्रसाद मीणा, उन्हेल थानाधिकारी भंवर सिंह गुर्जर सहित पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया. घायलों का मेडिकल डग पुलिस ने करवाया. दोनों पक्षों के लोगों के बयान लेकर जांच शुरू की है.

पढ़ेंःधौलपुर : 14 घंटे में फायरिंग की दूसरी वारदात, पुरानी रंजिश को लेकर युवक को मारी गोली

डीएसपी बृजमोहन मीणा ने बताया कि चारागाह जमीन पर मवेशी चराने को लेकर विवाद बढ़ गया. प्रशासन के लोगों द्वारा सीमांकन किया गया था, मगर आज दोवड़ा गांव के लोगों ने फसल में मवेशी छोड़ दिए जिसके चलते दोनों गांव के लोगों के बीच आपसी झगड़ा शुरू हो गया. जिसमें कई लोग घायल हुए हैं जिनका डग अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

Last Updated : Sep 15, 2021, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details