राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में कांग्रेसी नेताओं के बीच हाथापाई और गाली-गलौज - fight between congress leaders in jhalawar

झालावाड़ में दो कांग्रेसी नेता आपस में भिड़ गए. कांग्रेस कमेटी के महासचिव रईस पठान और कांग्रेस नेता बुंदू अब्बासी के बीच हाथापाई हो गई. दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गालियां दी. रईस पठान ने बुंदू अब्बासी को बीजेपी का एजेंट कह दिया. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया.

jhalawar congress,  jhalawar news
झालावाड़ में कांग्रेसी नेताओं के बीच हाथापाई और गाली-गलौज

By

Published : Jan 11, 2021, 8:14 PM IST

झालावाड़. कांग्रेस कमेटी के महासचिव रईस पठान और कांग्रेस नेता बुंदू अब्बासी के बीच हाथापाई हो गई. दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गालियां दी. यह ड्रामा काफी देर तक चलता रहा. इस दौरान दूसरे कांग्रेसी कार्यकर्ता बीच बचाव करते नजर आए.

झालावाड़ में कांग्रेसी नेताओं के बीच हाथापाई और गाली-गलौज

क्या है पूरा मामला

झालावाड़ की निकाय चुनाव प्रभारी राखी गौतम सोमवार को दौरे पर आई हुई थी. उनके झालावाड़ पहुंचने से पहले मीटिंग में शामिल होने को लेकर दो कांग्रेसी गुटों में झगड़ा हो गया. जिसके बाद नगर निकाय चुनावों की बैठक कांग्रेस कार्यालय से कैंसिल करके निजी होटल में की गई. राखी गौतम के जाने के बाद कांग्रेस नेता आपस में ही उलझ गए. कांग्रेसी नेता रईस पठान और बुंदू अब्बासी ने एक दूसरे को जमकर गालियां दी और मारपीट भी की.

पढ़ें:झालावाड़: निकाय चुनाव प्रभारी के दौरे से पहले कांग्रेस में गुटबाजी आई सामने, कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

रईस पठान ने बुंदू अब्बासी को बीजेपी का एजेंट कह दिया. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और दोनों में हाथापाई शुरू हो गई. मौके पर मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव किया. दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गालियां भी दी. बता दें कि झालावाड़ में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर राखी गौतम को प्रभारी बनाया गया है. ऐसे में वह पहली बार चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक करने आई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details