झालावाड़. कांग्रेस कमेटी के महासचिव रईस पठान और कांग्रेस नेता बुंदू अब्बासी के बीच हाथापाई हो गई. दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गालियां दी. यह ड्रामा काफी देर तक चलता रहा. इस दौरान दूसरे कांग्रेसी कार्यकर्ता बीच बचाव करते नजर आए.
क्या है पूरा मामला
झालावाड़. कांग्रेस कमेटी के महासचिव रईस पठान और कांग्रेस नेता बुंदू अब्बासी के बीच हाथापाई हो गई. दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गालियां दी. यह ड्रामा काफी देर तक चलता रहा. इस दौरान दूसरे कांग्रेसी कार्यकर्ता बीच बचाव करते नजर आए.
क्या है पूरा मामला
झालावाड़ की निकाय चुनाव प्रभारी राखी गौतम सोमवार को दौरे पर आई हुई थी. उनके झालावाड़ पहुंचने से पहले मीटिंग में शामिल होने को लेकर दो कांग्रेसी गुटों में झगड़ा हो गया. जिसके बाद नगर निकाय चुनावों की बैठक कांग्रेस कार्यालय से कैंसिल करके निजी होटल में की गई. राखी गौतम के जाने के बाद कांग्रेस नेता आपस में ही उलझ गए. कांग्रेसी नेता रईस पठान और बुंदू अब्बासी ने एक दूसरे को जमकर गालियां दी और मारपीट भी की.
रईस पठान ने बुंदू अब्बासी को बीजेपी का एजेंट कह दिया. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और दोनों में हाथापाई शुरू हो गई. मौके पर मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव किया. दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गालियां भी दी. बता दें कि झालावाड़ में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर राखी गौतम को प्रभारी बनाया गया है. ऐसे में वह पहली बार चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक करने आई थी.