झालावाड़.जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के बनेठ गांव का फूलचंद बनेठ जो कि घर मे बेटा नहीं होने से मायूस थे. लेकिन उनकी दोनों बेटियों ने 'मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना' में जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है. फूलचंद बनेठ जिनकी बड़ी बेटी कल्पना कुमारी ने जहां 2016 में हमारी बेटी योजना में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं सपना कुमारी ने 2018 में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया.
जिसके बाद से पिता फूलचंद बनेठ की सोच ही बदल गई. पहले अपनी बेटियों की पढ़ाई को रोकने की बात करने वाले और खर्चा नहीं उठाने की बात करने वाले वहीं पिता आज अपनी बेटियों के सपनों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कर रहे है.
यह संभव हो सका उनकी बेटियों की मेहनत और मुख्यमंत्री हमारी बेटी हमारी योजना से. इस योजना से फूलचंद की दोनों बेटियों की स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई का सारा खर्च सरकार उठाएगी. इस योजना से लाभान्वित होकर जहां बड़ी बेटी कल्पना कुमारी आज कोटा में पढ़ रही है. और आईएएस बनना चाहती है वहीं छोटी बेटी पूजा कुमारी डॉक्टर बनना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें-झालावाड़: 12 दिनों में दूसरी बार चोरों ने स्कूल पोषाहार को बनाया निशाना, 900 किलो गेंहू व 200 किलो चावल चोरी
दरअसल, इस योजना में बीपीएल परिवार से जिले में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थी का चयन होता है. ऐसे इन दोनों बेटियों ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया. जिसके बाद न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरा गांव पर गौरवान्वित महसूस करता है. इस योजना में चयन होने के बाद सरकार इनकी पढ़ाई के लिए 13 लाख 55 हजार रुपये तक खर्चा वहन करेगी.