राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शराबी पिता की बड़ी लापरवाही, रोड पर घसीटने से गई मासूम बालिका की जान... - Girl Drag on Road and Died in Jhalawar

राजस्थान के झालावाड़ में एक शराबी पिता की लापरवाही ने 1 वर्षीय मासूम बालिका की (Father Negligence in Jhalawar) जान ले ली. घटना मानव सोच से परे व दिल दहला देने वाली है. एक पिता ने अपनी 1 वर्षीय बालिका को अपने शरीर पर मात्र एक कपड़े के सहारे बांध कर उसकी जिंदगी दाव पर लगा दी. जानिए पूरा मामला...

Khanpur Police Station in Jhalawar
खानपुर थाना झालावाड़

By

Published : Aug 5, 2022, 10:20 PM IST

झालावाड़. जिले में एक शराबी पिता की लापरवाही से एक मासूम बालिका की जान चली गई. घटना इतनी ह्रदय विदारक थी कि जिसने सुना उसके रोंगटे खड़े हो गए. दरसअल, एक शराबी पिता रामजी लाल शराब के नशे में बाइक चला रहा था. बाइक की पीछे वाली सीट पर उसकी 1 वर्षीय बालिका बैठी थी. शराब के नशे में बाइक चलाते समय पिछली सीट पर बैठी बालिका फिसलकर बाइक से नीचे लटककर कई मीटर तक रोड से घसीटती हुई चली गई. जिससे बालिका की जान चली गई.

मामले की जानकारी देते हुए खानपुर थाना अधिकारी हरि सिंह मीणा ने बताया कि असनावर निवासी रामजी राव की पत्नी (One Year Girl Child Died in Jhalawar) उधार की राशि देने के लिए खानपुर के समीप लटूरी गांव गई थी. उसकी तीन छोटी बच्चियां भी हैं, जो अपने पिता के पास ही थीं. मां के जाने के कारण बच्चियां बहुत रो रही थीं. पिता रामजी राव ने शराब पी रखी थी. ऐसे में नशे में ही वह तीनों बच्चियों को बाइक पर बिठाकर अपने ससुराल लटूरी गांव के लिए निकल गया.

पढ़ें :Road Accident In Dholpur: हवाई पट्टी घूमने आए दो युवकों की बाइक गहरी खाई में गिरी, दोनों की मौत

तीनों बच्चियां बाइक पर से गिरे नहीं, इसके लिए उसने बाइक पर पीछे बैठी अपनी तीनों बच्चियों को साफी से अपने कमर में बांध लिया. लेकिन असनावर से लटूरी जाने के दौरान लडानिया टोल नाके के समीप 1 वर्षीय बालिका सोनम कमर में बंधी साफी में से फिसल कर बाइक से नीचे लटक गई और कई मीटर तक सड़क से रगड़ खाती रही. पिता रामजी शराब के नशे में था. ऐसे में उसे पता भी नहीं चला. नागोनिया गांव के समीप सड़क किनारे बैठे ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने बाइक से पीछा कर आगे जाकर रामजीलाल को रोका और गंभीर घायल बच्ची को खानपुर चिकित्सालय ले गए.

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को झालावाड़ (Khanpur Police Station in Jhalawar) जिला अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन गंभीर घायल हो चुकी बच्ची ने दम तोड़ दिया. चश्मदीद ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने बच्ची के पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अनुसंधान के बाद आगे की कार्रवाई करेगी. बहरहाल शराबी पिता की जरा सी लापरवाही ने अपनी ही बच्ची की जान ले ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details