राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, पुत्री और पत्नी घायल - झालावाड़ की ताजा हिंदी खबरें

झालावाड़ के कोतवाली थाना क्षेत्र की झिरनिया घाटी में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पुत्री और पत्नी गंभीर घायल हो गए.

truck collided with the bike, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

By

Published : Mar 2, 2021, 5:52 PM IST

झालावाड़. जिले के नेशनल हाईवे नंबर 52 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई. वहीं पत्नी और पुत्री घायल हो गई. जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. वहीं मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

अस्पताल चौकी इंचार्ज शहजाद खान ने बताया कि हरिपुरा निवासी नानूराम भील अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ मजदूरी पर जा रहे थे. इसी दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के झिरनिया घाटी में तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने उनको टक्कर मार दी. जिसके चलते नानूराम भील की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में पहुंचाया. जिसके बाद उनका उपचार किया जा रहा था. ऐसे में चिकित्सकों ने पुत्र दीपक को कोटा अस्पताल में रेफर किया था. इस दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

पढ़ें-Exclusive : हनीट्रैप और मर्डर के आरोपी ने खिंचवाया रॉबर्ट वाड्रा के साथ फोटो, सुरक्षाकर्मियों को नहीं लगी भनक

पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी और बच्ची भी हादसे में घायल हुई है. ऐसे में उनका एसआरजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं मृतक पिता और पुत्र के शवों का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details