झालावाड़.जिले में सोमवार को तूफानी बारिश व ओलावृष्टि होने से किसानों की परेशानी एकदम से बढ़ गई है. खेतों में खड़ी व कटी फसलों को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, जिलेभर में धुलंडी से पहले हुई बारिश ने किसानों के साथ ही व्यापारियों को भी खासा नुकसान पहुंचा है. यही कारण है कि होलिका दहन को लेकर बाजारों में दिखनी वाली रौनक अबकी नहीं दिखी.
वहीं, ग्रामीण इलाकों में करीब आधा घंटे तक तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने के चलते खेतों में खड़ी गेहूं, अलसी, धनिया, चना, अफीम आदि की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. साथ ही खेतों में बर्फ की चादर बिछी नजर आई. इधर, अचानक बारिश होने से किसान कटी फसलों को खेत से उठा भी नहीं सके और आखिरकार खेतों में पड़ी फसलें भीग गई. किसानों का कहना है कि अगर समय रहते मौसम साफ नहीं हुआ तो आगे उनकी परेशानी और बढ़ सकती है. जिसका सीधा प्रभाव उनकी फसलों की कीमत और क्वालिटी पर पड़ेगा.