राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ : डग कृषि मंडी में किसानों का हंगामा, व्यापारियों पर लगाए आरोप - Uproar in Jhalawar Krishi Mandi

झालावाड़ के डग कस्बे की कृषि मंडी को गुरुवार को किसानों ने जमकर हंगामा किया. किसानों का कहना है कि व्यापारियों द्वारा उन्हें फसलों के उचित दाम नहीं दिया जा रहा है.

राजस्थान की खबरें, jhalawar latest news, rajasthan news in hindi, झालावाड़ कृषि मंडी में हंगामा, Uproar in Jhalawar Krishi Mandi
कृषि मंडी को किसानों ने किया हंगामा

By

Published : Apr 30, 2020, 6:55 PM IST

डग (झालावाड़). जिले के डग कस्बे में कृषि उपज मंडी में गुरुवार को किसानों ने हंगामा कर दिया और व्यापारियों को फसल देने के लिए इनकार कर दिया. किसानों का कहना है कि व्यापारियों द्वारा उनकी फसलों के दाम की बोली व्यापारी द्वारा कम लगाई जा रही है.

कृषि मंडी को किसानों ने किया हंगामा

किसानों का कहना है कि व्यापारियों द्वारा उनकी फसलों की बोली कम दामों से लगाई जा रही है. अन्य कृषि उपज मंडी में फसलों के भाव अधिक है. मगर डग की कृषि उपज मंडी में फसलों के दाम ही दिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-महिला ने क्वॉरेंटाइन सेंटर की छत से कूदकर आत्महत्या करने का किया प्रयास

किसानों ने इसकी शिकायत कृषि उपज मंडी सचिव और प्रशासनिक अधिकारियों से भी की. जिसके बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे और किसानों ने समस्या सुनी. वहीं व्यापारियों से भी समझाइश कर फसलों का उचित दाम लगाने के लिए कहा. इसके बाद करीब 2 घंटे बाद बोली फिर से शुरू हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details