डग (झालावाड़). जिले के डग कस्बे में कृषि उपज मंडी में गुरुवार को किसानों ने हंगामा कर दिया और व्यापारियों को फसल देने के लिए इनकार कर दिया. किसानों का कहना है कि व्यापारियों द्वारा उनकी फसलों के दाम की बोली व्यापारी द्वारा कम लगाई जा रही है.
किसानों का कहना है कि व्यापारियों द्वारा उनकी फसलों की बोली कम दामों से लगाई जा रही है. अन्य कृषि उपज मंडी में फसलों के भाव अधिक है. मगर डग की कृषि उपज मंडी में फसलों के दाम ही दिए जा रहे हैं.