झालावाड़. जिले के भीमनी बांध के डूब क्षेत्र में आई जमीनों के मुआवजे की मांग को लेकर करीबन 12 साल से किसान चक्कर काट रहे हैं. उसके बावजूद उनको जमीन का मुआवजा अब तक नहीं मिल पाया है. ऐसे में किसानों ने गुरुवार को भीमनी बांध पर पहुंच कर प्रदर्शन किया, साथ ही मुआवजा देने की मांग की. किसानों ने इस दौरान जल समाधि की भी चेतावनी दी है.
राष्ट्रीय किसान संगठन के जिला संयोजक रामगोपाल व्यास ने बताया कि भीमनी बांध के डूब क्षेत्र में आई जमीनों के मुआवजे की मांग को लेकर 12 साल से किसान सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. इसको लेकर किसानों ने दर्जनों बार प्रशासनिक अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देते हुए मुआवजे की मांग की है. उसके बावजूद अभी तक किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा नहीं मिल पाया है.