राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में किसानों ने किया 'जंगी' प्रदर्शन, सरकार से की मुआवजे की मांग

झालावाड़ के पिड़ावा क्षेत्र में भारतीय किसान संघ ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन खराब हुई फसलों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर की गई. वहीं किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया और अपनी सारी मांगें रखी.

Farmers protest in jhalawar, झालावाड़ न्यूज

By

Published : Sep 20, 2019, 10:49 AM IST

झालावाड़.पिड़ावा क्षेत्र में भारतीय किसान संघ ने रैली निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया. वहीं ज्ञापन में बाढ़ से प्रभावित हुए किसानों के लिए मुआवजे की मांग की गई है. किसानों ने इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से क्षेत्र में अतिवृष्टि से खराब हुई फसल के लिए मुआवजे की मांग की है.

झालावाड़ में किसानों ने रैली निकाल किया प्रदर्शन

बता दें कि पिड़ावा क्षेत्र में भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने जंगी प्रदर्शन किया. हजारों की संख्या में मौजूद किसानों ने कृषि उपज मंडी से शुरू करते हुए पिड़ावा कस्बे के मुख्य मार्गों से रैली निकाली. जिसके बाद सभा का आयोजन किया गया. इस सभा को भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने संबोधित किया. वहीं किसानों ने अतिवृष्टि से खराब हुई फसल के लिए मुआवजे की मांग की है. किसानों का कहना है कि बाढ़ की वजह से सौ फीसदी फसल खराब हो गई है. जिससे किसानों की आर्थिक की स्थिति खराब हो चुकी है.

यह भी पढ़ें. झालावाड़: पुलिस को मिली बड़ी सफलता...भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त

साथ ही किसानों ने कहा कि भूखे मरने की स्थिति है. इस दौरान प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया. जिसमें उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार द्वारा 2 लाख रुपये तक का ऋण माफ करने का वादा किया गया. उसे बिना किसी शर्त के माफ किया जाए. उनकी मांग है कि वर्तमान में बाढ़ की वजह से खराब हुई फसलों का सही से मूल्यांकन करते हुए मुआवजा दिया जाए. सहकारिता के क्षेत्र में किसानों की समस्या का समाधान किया जाए और आगामी 6 महीनों तक किसानों के बिजली बिल माफ किए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details