मनोहरथाना (झालावाड़). जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खाद लेने के लिए पहुंचे किसानों को काफी लंबे इंतजार के बाद खाद का कट्टा वितरित किया गया. जिसके चलते सरकारी एजेन्सियों तथा कस्बे में लगी विभिन्न दुकानदारों की लापरवाही का खामियाजा भुगतना किसानों को भुगतना पड़ा.
खाद लेने के लिए किसानों ने किया लंबा इंतजार बता दें कि जिले के रटलाई, घाटोली, सरेडी, बकानी, भालता, खानपुर, मनोहरथाना कस्बे सहित कई क्षेत्रों का यही हाल रहा. वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जिले में यूरिया खाद की कमी नहीं है. लेकिन समितियों और खाद की दुकानों पर खाद की समय पर खेप नहीं पहुंचने से इलाके में यूरिया खाद की किल्लत होने लगी है.
पढ़ें: जयपुर: बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर मुख्यमंत्री का BJP पर तंज, लापरवाह अधिकारियों को भी खरी-खरी
बता दें कि किसानों को समय पर फसल में डालने के लिए खाद नहीं मिलने के कारण, किसान लाइनों में लगकर खाद के लिए जूझते नजर आए. जिसके बाद किसानों को विक्रेताओं से जवाब मिला कि गाड़ी आने वाली है. देखते ही देखते किसान दुकान के बाहर पर्ची लेने के लिए इकठ्ठा हो गए. जब खाद का ट्रक कस्बे के बाहर चौराहे पर पहुंचा तो किसान अपने- अपने साधन लेकर खाद लेने के लिए उमड़ पड़े. इस दौरान किसानों को खाद के लिए लाइनों में लगवाया गया. जिसके बाद एक-एक कर किसानों को खाद का कट्टा वितरित किया गया.