मनोहरथाना (झालावाड़).जिले के किसान मनोहरथाना कस्बे में खाद्य लेने के लिए पहुंचे. जहां किसानों को सरकारी एजेन्सियों की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जिले में यूरिया खाद्य की कमी नहीं है,लेकिन समितियों और खाद्य की दुकानों पर खाद्य की समय पर खेप नहीं पहुंचने से इलाके में यूरिया खाद्य की किल्लत होने लगी है.
यूरिया खाद की किल्लत को देखकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें वहीं किसानों को समय पर फसल में डालने के लिए खाद्य नहीं मिलने से किसान लाइनों में लगाकर यूरिया खाद्य के लिए जूझते नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर किसानों को खाद्य विक्रेताओं से जवाब मिला कि गाड़ी आने वाली है.
जिसके बाद देखते ही देखते किसान दुकान के बाहर पर्ची लेने के लिए इकठ्ठा हो गए. जब खाद्य का ट्रक अकलेरा पुलिस थाने के सामने पहुंचा तो किसान अपने- अपने साधन लेकर खाद्य लेने के लिए उमड़ पड़े. इस दौरान किसानों को खाद्य के लिए लाइनों में लगवाया गया. जिसके बाद एक-एक कर किसानों को खाद्य का कट्टा वितरित किया गया.
पढ़ें:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने ईडब्ल्यूएस आरक्षण के लिए सदन से प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
किसानों का मानना है कि खेतों में सिंचाई का समय चल रहा है. सर्दी के कारण फसल में बढ़वार हो रही है. ऐसे में फसल के लिए यूरिया खाद्य की ज्यादा आवश्यकता महसूस होने लगी है. वहीं किसानों का कहना है कि खाद्य न मिलने को लेकर झालावाड़ जिला कलक्टर को ज्ञापन भी दिया था, लेकिन इस मामले को लेकर कोई संज्ञान नहीं लिया गया.