राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Farmer protest in Jhalawar: कृषि उपज मंडी में व्यापारियों की मनमानी से नाराज किसानों ने किया चक्काजाम - कृषि उपज मंडी के व्यापारियों पर आरोप

झालावाड़ के चौमेहला कस्बे की कृषि उपज मंडी में किसानों ने व्यापारियों की मनमानी को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही मंडी के बाहर चक्का जाम भी किया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी किसानों से समझाइश कर जाम खुलवाने के प्रयास कर रहे हैं.

Farmer protest in Jhalawar against businessmen in Krishi Upaj Mandi
Farmer protest in Jhalawar: कृषि उपज मंडी में व्यापारियों की मनमानी से नाराज किसानों ने किया चक्काजाम

By

Published : Mar 24, 2023, 4:17 PM IST

झालावाड़. जिले के चौमेहला कस्बे की कृषि उपज मंडी में व्यापारियों की मनमानी से नाराज होकर शुक्रवार को किसानों ने कृषि उपज मंडी के बाहर चक्का जाम कर दिया और नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है. किसान व्यापारियों की कार्यशैली को लेकर नाराज हैं. फिलहाल अधिकारियों के द्वारा किसानों की समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं.

सारे मामले में प्रदर्शनकारी किसानों ने कृषि उपज मंडी के व्यापारियों पर आरोप लगाया कि कृषि उपज मंडी में व्यापारी अपनी मनमानी करते हुए मनमर्जी के दाम लगा रहे हैं. बाजार में गेहूं का 2 हजार का भाव चल रहा है. जबकि कृषि मंडी में व्यापारी उसी गेहूं का भाव 1600 रुपए दे रहे हैं. जबकि खुले बाजार में ज्यादा भाव मिल रहा है. ऐसे में कृषि मंडी में अपनी फसल लेकर आए किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. वहीं कृषि उपज मंडी की अव्यवस्था और समर्थन मूल्य की से खरीद की मांग को लेकर किसान खासे नाराज हैं.

पढ़ें:माल नहीं बिकने से नाराज किसानों ने चाकसू कृषि मंडी में किया विरोध प्रदर्शन

किसानों का कहना है कि जब तक व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो जाता, वे जाम नहीं हटाएंगे. फिलहाल मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी किसानों से समझाइश कर रहे हैं. इस दौरान कुछ किसानों के द्वारा राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए. बता दें कि इस समय जिले के विभिन्न किसान अपने खेतों में पकी हुई फसल को काटने के बाद फसल को बेचने के लिए बड़ी मात्रा में जिले में स्थित कृषि उपज मण्डियों में पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details