झालावाड़. जिले के चौमेहला कस्बे की कृषि उपज मंडी में व्यापारियों की मनमानी से नाराज होकर शुक्रवार को किसानों ने कृषि उपज मंडी के बाहर चक्का जाम कर दिया और नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है. किसान व्यापारियों की कार्यशैली को लेकर नाराज हैं. फिलहाल अधिकारियों के द्वारा किसानों की समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं.
सारे मामले में प्रदर्शनकारी किसानों ने कृषि उपज मंडी के व्यापारियों पर आरोप लगाया कि कृषि उपज मंडी में व्यापारी अपनी मनमानी करते हुए मनमर्जी के दाम लगा रहे हैं. बाजार में गेहूं का 2 हजार का भाव चल रहा है. जबकि कृषि मंडी में व्यापारी उसी गेहूं का भाव 1600 रुपए दे रहे हैं. जबकि खुले बाजार में ज्यादा भाव मिल रहा है. ऐसे में कृषि मंडी में अपनी फसल लेकर आए किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. वहीं कृषि उपज मंडी की अव्यवस्था और समर्थन मूल्य की से खरीद की मांग को लेकर किसान खासे नाराज हैं.