झालावाड़. जिला अस्पताल में ऑक्सीजन के अभाव में पचपहाड़ निवासी एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद परिजनों ने एक निजी अस्पताल के ऊपर व जिला अस्पताल में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि पहले भवानी मंडी के नून अस्पताल में और फिर झालावाड़ जिला अस्पताल में मरीज को ऑक्सीजन नहीं दी गई. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
मृतक के परिजनों ने बताया कि पचपहाड़ के अनंतपुरा गांव निवासी हरीश पांचाल को 3 दिन पहले भवानी मंडी के नून अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां पर डॉक्टरों ने मरीज को 2 दिन तक भर्ती रखा. इस दौरान उन्होंने मरीज के स्वास्थ्य के बारे में कुछ भी नहीं बताया और एन वक्त पर परिजनों को कहा गया इनको झालावाड ले जाओ.