झालावाड़.राजस्थान में लगातार बढ़ते दुष्कर्म की घटनाओं के बीच झालावाड़ में एक और शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर पिड़ावा थाना क्षेत्र में महिला के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. जिसके बाद जब पीड़िता के परिजन थाना जाने लगे तो उनके साथ मारपीट की हई. ऐसे में परिजनों को जान बचाने के लिए रात में झालावाड़ के मिनी सचिवालय में शरण लेनी पड़ी है. मामला झालावाड़ के पिड़ावा थाना क्षेत्र का है. लेकिन मामले में बुधवार रात तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
पीड़ित महिला के जेठ ने बताया कि मंगलवार को करीबन 3 बजे वो लोग खेत में गए हुए थे, वहीं उनके छोटे भाई की पत्नी घर पर ही थी. इस दौरान गांव का ही एक व्यक्ति आया और उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. ऐसे में डर के मारे महिला ने उस दिन किसी को नहीं बताया व अगले दिन महिला ने सारी घटना अपने परिजनों को बताई.
ये पढ़ें:ससुर बन गया असुर! बहू को ब्लैकमेल कर किया गलत काम, मामला दर्ज