झालावाड़. शहर के पीलखाना इलाके में देर रात पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने एक परिवार पर तलवार, लोहे के पाइप और बेसबॉल के डंडों से हमला कर (Deadly attack on a family in Jhalawar) दिया. जिसमें परिवार की बुर्जुग महिला और उसके बेटी का दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका फिलहाल जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
मामले में घायल हुए इमरान ने बताया कि वह घर के बाहर लगी परचून की दुकान पर बैठा हुआ था. उसी दौरान पड़ोस के ही रहने वाले राशिद, साहिल, जुनेद और अली सहित करीब दर्जन भर लोगों ने उसे और उसकी पत्नी मेहराज को दुकान से खींच लिया और तलवार, लोहे के पाइप और बेसबॉल के डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसी दौरान बीच-बचाव करने पहुंची इमरान की सास भी तलवार की चोट लगने से घायल हो गई. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है.