राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अकलेरा में फर्जी वोटिंग, महिलाओं का गुस्सा फूटा - ग्राम पंचायत सरखण्डिया

झालावाड़ जिले के पंचायत समिति अकलेरा के सरखण्डिया ग्राम पंचायत के हरिपुरा गांव में फर्जी वोटिंग से मतदाता भड़क उठे. महिला मतदाताओं ने विरोध भी जताया.

फर्जी मतदान अकलेरा पंचायत समिति,fake voting in jhalawar, अकलेरा झालावाड़ की खबर,jhalawar news,ग्राम पंचायत सरखण्डिया,gram panchayat sarkhandia
अकलेरा में फर्जी मतदान

By

Published : Jan 18, 2020, 8:20 AM IST

अकलेरा (झालावाड़).जिले के भूली बाई हरीपुरा वार्ड नंबर 6 के पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सरखण्डिया में महिला मतदाताओं का गुस्सा तब फूटा, जब उनकी जगह कोई और मतदान करके चला गया.

अकलेरा में फर्जी मतदान

बता दें, कि अकलेरा में दो महिलाएं मतदान करने के लिए आयीं थीं, लेकिन उन्हें मतदान नहीं करने दिया गया, क्योंकि उनकी जगह पर कोई दूसरी महिलाओं ने वोट कर दिया था .इसको लेकर महिलाओं में काफी रोष भरा हुआ था, जिसे शांत कराना मुश्किल हो गया था.

पढ़ें:झालावाड़ : पहले चरण के मतदान में सर्दी पर भारी पड़ा मतदाताओं का उत्साह, पोलिंग बूथ के बाहर दिखी लम्बी कतारें

पोलिंग बूथ प्रभारी ने बताया, कि इस समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा.वहीं बहुत ही धीमी गति से हो रहे मतदान को लेकर भी लोगों में नाराजगी दिखी.

वहीं मतदान अधिकारी की ओर से मतदाताओं को बताया गया, कि उनका मतदान तो हो चुका है. ऐसे में कुछ मतदाता वापस लौट गए, जबकि कुछ व्यक्ति अपने मतदान के लिए अड़े रहे. वहीं बाद में ऐसे लोगों को टेंडर वोट डलवाकर शांत कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details