अकलेरा (झालावाड़).समय पर खाद्य सामग्री नहीं देने और अभद्र व्यवहार सहित अन्य शिकायत खाद्य मंत्री की जनसुनवाई में सामने आने पर मंत्री के आदेश पर रसद विभाग अधिकारी मौके पर पहुंचा और दुकान को सील करने की कार्रवाई की. कामखेड़ा उचित मूल्य की दुकान लाइसेंस नंबर 1054 को समस्त ग्रामीणों के समक्ष झालावाड़ रसद अधिकारी ने सील की.
बताया जा रहा है कि झालावाड़ सर्किट हाउस में जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य मंत्री रमेश मीणा की जन सुनवाई चल रही थी. इसी दौरान मनोहरथाना उपखण्ड क्षेत्र के कामखेड़ा उचित मूल्य दुकानदार बद्रीलाल के खिलाफ ग्रामीणों ने शिकायत दी. इस पर मौके पर मौजूद रसद अधिकारियों को अवगत कराकर दुकान की जांच करने के आदेश देने के बाद प्रवर्तन निरीक्षक विनोद मौके पर पहुंचे और जानकारी ली, तो बात सामने आया कि दुकान बंद थी.
वहीं इसके बाद डीलर से मोबाइल पर संपर्क किया तो उसने बताया कि वह अकलेरा है, कुछ देर में पहुंच जाएंगे. लबे इंतजार के बाद फिर से फोन किया तो उसने बताया कि वह अब झालावाड़ है. ऐसे में उसने दुकान पर आने से मना कर दिया. यहां मौजूद ग्रामीणों ने भी बताया कि अभी तक नवंबर माह का गेहू नहीं दिया है.