झालावाड़.जिले में गुरूवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहर के बीचोबीच स्थित भवानी पार्क में अवैध विस्फोटक सामग्री होने की सूचना मिली. जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विस्फोटक सामग्री को जब्त किया.
पुलिस को पार्क में मिली विस्फोटक सामग्री पुलिस को मौके पर से ब्लास्टिंग के काम मे ली जाने वाली जिलेटिन की 3 छड़, 3 डेटोनेटर और एक सेफ्टी पिन मिली है. कोतवाली थाने के सीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गुरूवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि शहर के भवानी पार्क के कोने पर अंधेरे में कुछ सामान पड़ा हुआ है. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और सामान को जब्त कर लिया है.
पढ़ें:कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाएगा ई-रिक्शा
पुलिस ने बताया कि शहर के बीचों-बीच विस्फोटक सामग्री का मिलना एक गंभीर मामला है. जिसके चलते घटना की जांच की जा रही है. आपको बता दें कि इस विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल ब्लास्टिंग के लिए किया जाता है. इसे आमतौर पर माइनिंग एरिया में ब्लास्ट करने, तालाबों में ब्लास्टिंग करके मछलियां मारने और खेतों से जानवर भगाने के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है. लेकिन झालावाड़ शहर के भवानी पार्क में विस्फोटक सामग्री के मिलने से सनसनी फैल गई है. ऐसे में पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.