राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खबर का असरः झालावाड़ में यौन शोषण के मामले में आरोपी गिरफ्तार - Jhalawar Police News

झालावाड़ में शादी का झांसा देकर दलित महिला का 1 साल तक यौन शोषण करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

झालावाड़ न्यूज , Jhalawar Police News
यौन शोषण के मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 23, 2020, 8:01 PM IST

झालावाड़. जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. दलित महिला को शादी का झांसा देकर 1 साल तक यौन शोषण करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि शुक्रवार को इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने खबर का प्रसारण प्रमुखता से किया था, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

यौन शोषण के मामले में आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, 24 मार्च को दलित महिला ने महिला थाने में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला दर्ज करवाया था. लेकिन पुलिस की ओर से मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई थी. ऐसे में खबर के प्रसारण के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें-शादी का झांसा देकर महिला का यौन शोषण, मामला दर्ज होने के 2 महीने बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

झालावाड़ पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. वहीं 2 महीने पहले मामला दर्ज होने के बाद भी कार्यवाई नहीं करने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि कोरोना को प्राथमिकता देते हुए काम किया जा रहा था, अब जैसे ही थोड़ा रिलीफ मिला है तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details