झालावाड़. राजस्थान सरकार अपना राज्य बजट 20 फरवरी यानी गुरुवार को पेश करेगी. इस बजट से किसानों, नौजवानों, महिलाओं सहित विभिन्न वर्गों के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. हर एक वर्ग ने बजट से तमाम उम्मीदें भी लगा रखी है. आमजन की उम्मीदों को लेकर ईटीवी भारत ने एक्सपर्ट्स से जानने का प्रयास किया है कि किन क्षेत्रों में सरकार को खास ध्यान देना चाहिए. ताकि राजस्थान के विकास को बल मिल सके.
राजस्थान सरकार के बजट को लेकर एक्सपर्ट की राय राजस्थान सरकार बजट 2020
1. किसान
- कांग्रेस सरकार ने किसानों से संपूर्ण ऋण माफी की घोषणा अपने घोषणपत्र में की , लेकिन अन्न दाताओं के खातों में ऋण की रकम नहीं डाली गई है. ऐसे में बजट में विशेष प्रावधान करते हुए शीघ्र किसानों की संपूर्ण ऋण माफी करवाई जाए.
- किसानों को उनकी फसल के उचित मूल्य हेतु सरकार ई-प्लेटफार्म की व्यवस्था करें एवं ऋण नीति को सुगम बनाएं.
- कृषि प्रधान गांवों का क्लस्टर बनाकर वहां कृषि आधारित उद्योग एवं विपणन इकाइयों की स्थापना हो.
- टिड्डी प्रभावित पश्चिमी राजस्थान के जिलों के किसानों के लिए बजट में विशेष पैकेज की घोषणा हो.
- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों जैसे झालावाड़ व कोटा के लोगों के लिए बजट में विशेष प्रावधान हों. जिसके तहत उन्हें उचित मुआवजा मिल सके.
2. युवा
- कांग्रेस सरकार अपने वादे के अनुसार बेरोजगारों को 3500 रुपये प्रतिमाह भत्ते के रूप में देने के लिए बजट में स्पष्ट व्यवस्था करें.
- बजट में संविदा कर्मियों को नियमित करने एवं सरकारी क्षेत्र में खाली पदों की भर्तियों को शीघ्र ही पूरा करने की घोषणा हो.
यह भी पढ़ें : विधानसभा में कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक और राजस्थान जनाधार प्राधिकरण विधेयक चर्चा के बाद होंगे पारित
3. चिकित्सा
- जेके लॉन अस्पताल कोटा में शिशुओं की मृत्यु विचारणीय बिंदु है इसलिए सभी अस्पतालों में बेड, वार्मर, पंखे, एसी और अन्य जरूरी सामानों की कमी को पूरा करने के लिए घोषणा हो.
- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ जिले में कैंसर अस्पताल एवं नाइपर के निर्माण की घोषणा की थी ऐसे में उसके निर्माण को गति देने के प्रयास किया जाए.
- राजस्थान सरकार ने हाल ही में 10 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है जो कि स्वागत योग्य कदम है लेकिन पुराने मेडिकल कॉलेजों में संसाधनों व फैकल्टी की पूर्ति की जाए। साथ ही नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण भी जल्द शुरू किया जाए.
4. पर्यटन
- राजस्थान में पर्यटन की भरपूर संभावनाएं हैं लेकिन आधारभूत सुविधाओं के लिए बजट जरूरी है। हाड़ौती में पर्यटन की बात करें तो मुकुंदरा टाइगर रिजर्व क्षेत्र को सफारी के लिए शीघ्र शुरू किया जाए तथा झालावाड़ में मुकुंदरा टाइगर रिजर्व का एक गेट हो। साथ ही सरकार बूंदी क्षेत्र में रामगढ़ अभ्यारण के लिए भी बजट में विशेष घोषणा करें.
5. कर दरें एवं व्यापारी निवेश
- सरकार डीजल व पेट्रोल में कर की दरें कम करें ताकि पड़ोसी राज्य में कम दरें होने से हो रही तस्करी कम हो. जिससे राज्य के राजस्व में वृद्धि हो.
- राजस्थान में निवेश नीति सरल बनाएं साथ ही युवाओं द्वारा स्टार्टअप करने के लिए प्लेटफार्म तैयार करें.
- स्टार्टअप के लिए रिको द्वारा कम दर पर प्लाट दिए जाएं एवं हर जिले में स्पाइस पार्क बनाने की घोषणा हो.
- नए उद्यमियों व उद्योगों को सरल ऋण सुविधाएं मिले.
- झालावाड़ में उद्योग की भरपूर संभावनाएं. ऐसे में बन्द पड़े हुए एयरपोर्ट के काम को दुबारा शुरू करने की घोषणा हो.
- साथ ही कृषि आधारित उद्योग की स्थापना पर बल दिया जाए.
- बिजली चोरी को रोकने की सख्त व्यवस्था हो तथा सोलर पैनल में सब्सिडी की घोषणा हो ताकि बिजली खर्च को कम किया जा सके.