राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Exclusive: कैबिनेट विस्तार में बड़ी संख्या में मंत्रियों को हटाना मोदी सरकार की नाकामी: टीकाराम जूली - झालावाड़ न्यूज

श्रम मंत्री एवं झालावाड़ के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में केंद्र सरकार के ऊपर वैक्सीन की कमी, पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों और महंगाई को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार में मंत्रियों को हटाना कोरोना के दौरान मोदी सरकार की नाकामी को साबित करता है.

labor minister tikaram julie,  modi government
टीकाराम जूली

By

Published : Jul 13, 2021, 10:46 PM IST

झालावाड़.राजस्थान सरकार में श्रम मंत्री एवं झालावाड़ के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली मंगलवार को जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के ऊपर वैक्सीन की कमी, पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों एवं महंगाई को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने हाल ही में हुए कैबिनेट विस्तार को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मंत्रियों को हटाना कोरोना के दौरान मोदी सरकार की नाकामी को साबित करता है.

पढ़ें: वेद सोलंकी का बयान : कांग्रेस का चीर हरण करने वाले बाबूलाल नागर उठा रहे सचिन पायलट पर सवाल

टीकाराम जूली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की है. साथ ही जरुरी दिशा-निर्देश दिए हैं. जिले में सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं. बच्चों को तीसरी लहर से बचाने के लिए चिल्ड्रन डेडीकेटेड आईसीयू तैयार किए जा चुके हैं. इसके अलावा लोगों का इम्यून सिस्टम बढ़ाने के लिए भी औषधी वाले पौधे भी वितरित किए जा रहे है.

टीकाराम जूली का मोदी सरकार पर हमला

टीकाराम जूली ने जिले में वैक्सीन की कमी को लेकर कहा कि झालावाड़ में 30 वर्षों से बीजेपी के सांसद और विधायक बनते हुए आ रहे हैं. ऐसे में राजस्थान की जनता ने पूरे 25 सांसद जीताकर केंद्र में भेजे हैं तो उनकी जिम्मेदारी बनती है कि केंद्र से वह राजस्थान की जनता की वैक्सीन के लिए लड़े. लेकिन उनकी नाकामी की वजह से केंद्र सरकार राजस्थान के साथ भेदभाव कर रही है.

जूली ने कहा कि मोदी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान बड़ी संख्या में मंत्रियों को हटाया जो कि साबित करता है कि कोरोना से निपटने में मोदी सरकार पूरी तरह से फेल हुई है. वहीं प्रभारी मंत्री ने कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड को लेकर झालावाड़ में आ रहे बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल को लेकर कहा कि उनको जनता की सेवा करने का काम करना चाहिए. लेकिन वह लगातार माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. जबकि घटना के तुरंत बाद ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और पीड़ित परिवार को भी सहायता राशि भी पहुंचाई जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details