झालावाड़.कोरोना संकट के इस दौर में गहलोत सरकार की ओर से बचाव को लेकर उठाए गए कदमों पर कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से खरी खरी बात की. उन्होंने राजस्थान में कोरोना से बचाव को लेकर राज्य सरकार के कदमों को बेहतर बताया है. साथ ही मजदूरों की स्थिति पर भी चर्चा की.
मानवेंद्र सिंह ने झालावाड़ और बाड़मेर-जैसलमेर जिले में फंसे मजदूरों को लेकर कहा कि उनकी ओर से निरंतर मजदूरों से संपर्क किया जा रहा है. जो मजदूर जहां हैं और वहीं रुकना चाहते हैं, तो उनके लिए उसी जगह पर इंतजाम करवाए जा रहे हैं. वहीं जो मजदूर अपने घरों पर लौटना चाहते हैं, उनको स्थानीय प्रशासन की मदद से लाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस दौरान मानवेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में किए गए सरकार के कार्यों को सराहा.
उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना के खिलाफ अच्छी तैयारी के साथ लड़ाई लड़ रही है. इसके अलावा भीलवाड़ा मॉडल जिसकी तारीफ पूरे देश में हो रही है. वह भी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है. लेकिन वो जयपुर के रामगंज और झालावाड़ के पिड़ावा में काम नहीं आ पाया है. क्योंकि दोनों जगहों के हालात एकदम विपरीत थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन जैसे क्षेत्र राज्य के अंतर्गत आते हैं. ऐसे में राज्य सरकार को इनमें खास ध्यान देने की जरूरत है.
पढ़ें:SPECIAL: मजदूर दिवस पर विशेष, गरीब का बच्चा मजबूर क्यों?