राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: अकलेरा पंचायत समिति में रोमांचक मुकाबला, 11-11 सीटें जीतने के बाद 1 पर रहा टाई, लॉटरी पर जीती कांग्रेस

झालावाड़ की अकलेरा पंचायत समिति में कांग्रेस और बीजेपी के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिली है. अकलेरा पंचायत समिति में बीजेपी और कांग्रेस ने 11-11 जीती. वहीं एक सीट पर मुकाबला टाई हो गया. जिस पर लॉटरी निकाली गई, जिसमें कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. ऐसे में अकलेरा में 12 पर कांग्रेस व 11 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है.

Jhalawar Panchayat election results, Panchayat elections in Jhalawar
अकलेरा पंचायत समिति में रोमांचक मुकाबला

By

Published : Dec 9, 2020, 3:52 AM IST

झालावाड़. जिले की अकलेरा पंचायत समिति में कांग्रेस और बीजेपी के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिली है. अकलेरा पंचायत समिति में बीजेपी और कांग्रेस ने 11-11 जीती. वहीं एक सीट पर मुकाबला टाई हो गया, जिस पर लॉटरी निकाली गई, जिसमें कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. ऐसे में अकलेरा में 12 पर कांग्रेस व 11 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है.

  • वार्ड संख्या 1 से भाजपा के लालचन्द 440 मतों से जीते
  • वार्ड संख्या 2 से भाजपा की सुमित्रा बाई 950 मतों से जीती
  • वार्ड संख्या 3 से कांग्रेस की सीना बाई 51 मतों से जीती
  • वार्ड संख्या 4 से भाजपा के बालचन्द 290 मतों से जीते
  • वार्ड संख्या 5 से भाजपा के परमानन्द 594 मतों से जीते
  • वार्ड संख्या 6 से भाजपा की मंजू बाई 615 मतों से जीती
  • वार्ड संख्या 7 से कांग्रेस की राजू बाई 91 मतों से जीती
  • वार्ड संख्या 8 से भाजपा के रोशन सिंह 121 मतों से जीते
  • वार्ड संख्या 9 से कांग्रेस के प्रेमनारायण व भाजपा के रंगलाल को बराबर वोट मिलने पर लॉटरी के आधार पर कांग्रेस के प्रेमनारायण विजेता घोषित
  • वार्ड संख्या 10 से भाजपा के मथरालाल 74 मतों से जीते
  • वार्ड संख्या 11 से कांग्रेस की टीना नामदेव 3026 मतों से जीती
  • वार्ड संख्या 12 से भाजपा के महेन्द्र 107 मतों से जीते
  • वार्ड संख्या 13 से कांग्रेस के नवलकिशोर 799 मतों से जीते
  • वार्ड संख्या 14 से कांग्रेस के सेवचन्द 403 मतों से जीते
  • वार्ड संख्या 15 से कांग्रेस की प्रेम बाई 2 वोट से जीती
  • वार्ड संख्या 16 से कांग्रेस की चन्दुबाई 25 मतों से जीती
  • वार्ड संख्या 17 से कांग्रेस की नीलम 325 मतों से जीती
  • वार्ड संख्या 18 से कांग्रेस की प्रियंका बाई 635 मतों से जीती
  • वार्ड संख्या 19 से भाजपा की मंजू बाई 771 मतों से जीती
  • वार्ड संख्या 20 से कांग्रेस के बलवीर 294 मतों से जीते
  • वार्ड संख्या 21 से कांग्रेस का बीरमला बाई 28 मतों से जीती
  • वार्ड संख्या 22 से भाजपा की राजू बाई 917 मतों से जीती
  • वार्ड संख्या 23 से भाजपा की गीता बाई 718 मतों से विजयी रही

ABOUT THE AUTHOR

...view details