राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में संदिग्ध कंटेनर नाकाबंदी तोड़कर निकला, तलाशी के दौरान उड़े पुलिस के होश, जानें पूरा माजरा - Police Caught Container Full of Medicines

Excise Action in Jhalawar, राजस्थान के झालावाड़ से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे एक कंटेनर की तलाशी के दौरान नजारा देख पुलिस के भी होश उड़ गए. यहां जानिए पूरा मामला...

Jhalawar Drug Smuggling Case
तलाशी के दौरान उड़े पुलिस के होश

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2023, 11:28 AM IST

झालावाड़.विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगने के बाद जिले में आबकारी विभाग ने नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी कर रखी है और वहां से गुजरने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. इस दौरान रविवार शाम एक गुजरात नंबर का संदिग्ध कंटेनर नाकाबंदी तोड़कर निकल गया. आबकारी दल ने संदिग्ध कंटेनर का पीछा कर उसे रोकना चाहा, लेकिन चालक ने कंटेनर की स्पीड और बढ़ा दी. कंटेनर को ओवरटेक करने के कई प्रयास किए गए, लेकिन सारे प्रयास विफल रहे. यही नहीं, संदिग्ध कंटेनर के चालक ने आबकारी विभाग की गाड़ी के ओवरटेक करने के प्रयास के दौरान कट मार कर गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने का भी प्रयास किया.

आखिरकार बाद में विभाग के द्वारा आनन-फानन में इसकी सूचना जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा को दी गई. उसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के असनावर थाना क्षेत्र के थाना अधिकारी को संदिग्ध कंटेनर को रोकने के निर्देश दिए और फिर पुलिस की नाकाबंदी के दौरान कंटेनर को पकड़ लिया गया. इस दौरान आबकारी दल तथा पुलिस के द्वारा जब कंटेनर की गहन तलाशी ली गई तो हैरान करने वाली बात सामने आई.

पढ़ें :Dholpur Police Action : विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद, तीन दिन में 33 लाख 50 हजार कैश बरामद

संदिग्ध कंटेनर पूरी तरह दवाइयों से भरा हुआ था. पुलिस ने चालक से कंटेनर को तेज रफ्तार से भगाने का कारण पूछा तो वह सही तरह से जवाब नहीं दे पाया. इधर पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र में कंटेनर के चालक और उसके खलासी के खिलाफ नाकाबंदी तोड़ने का मामला दर्ज कर लिया है. इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी परमानंद पाटीदार ने बताया कि आबकारी आयुक्त तथा जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के बाद अवैध शराब, मादक पदार्थों के परिवहन, कीमती धातुओं, अवैध कैश के आवागमन के लिए लगातार जिले में नाकाबंदी की जा रही है. इसी दौरान रविवार शाम को मुखबिर से जिले में अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली थी. बाद में सदर थाना क्षेत्र के कलमंडी कला के करीब नेशनल हाईवे पर आबकारी दल के द्वारा नाकाबंदी की गई थी.

इसी दौरान एक गुजरात नंबर का संदिग्ध कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया. इस दौरान नाकाबंदी देख संदिग्ध कंटेनर के चालक ने गाड़ी की स्पीड कम कर दी, लेकिन तुरंत अचानक से उसने कंटेनर की स्पीड को बढ़ा दी व नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गया. बाद में किसी तरह उसे पकड़ा गया. पाटीदार ने बताया कि जब आबकारी दल तथा पुलिस ने संदिग्ध कंटेनर की गहन तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए. कंटेनर में दवाइयों के अलावा कुछ नहीं भरा था. बाद में पुलिस ने चालक से कंटेनर को तेज रफ्तार से भगाने का कारण जानना चाहा तो चालक व खलासी कोई संतोषपूर्ण जवाब नहीं दे पाए. आखिरकार पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र में कंटेनर के चालक डीग निवासी शाहिद और उसके खलासी कुलदीप के खिलाफ नाकाबंदी तोड़ने का मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details