झालावाड़.जिले में 10 दिन पहले सदर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था, इस मामले में झालावाड़ पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. वहीं, इस मामले में आरोपी भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री श्रीकृष्ण पाटीदार के बेटे एवं भाजपा नेता श्याम पाटीदार और उनके साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे है.
बता दें कि पीड़िता ने महिला थाने में नशे की हालत में 9 मई की रात दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था, जिसमें उसने भाजपा नेता श्याम पाटीदार, विक्रम बंजारा, राजू बंजारा और उनके साथियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. ऐसे में पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन कार्रवाई के नाम पर पुलिस ने अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है और पुलिस के हाथ अभी तक खाली है.