राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कैसा है 'रैन' में बसेरा: झालावाड़ में बने आश्रय स्थलों का रियलिटी चेक - झालावाड़ में रैन बसेरों का रियलिटी चेक

प्रदेश में बढ़ती ठंड के चलते प्रशासन की ओर से रैन बसेरों के हाल जानने के लिए ईटीवी भारत ने झालावाड़ का रूख किया. हमारी टीम आश्रय स्थलों की तहकीकात के लिए झालावाड़ पहुंची और रैन बसेरों का जायजा लिया, देखिए स्पेशल रिपोर्ट

etv bharat reality check, shelter homes reality check
झालावाड़ में बने रैन बसेरों का रियलिटी चेक

By

Published : Dec 15, 2019, 5:10 PM IST

झालावाड़. राजस्थान में सर्दी का सितम धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. तापमान के लगातार गिरने और ठंडी हवाओं के चलने के कारण मौसम में ठंडक बढ़ती जा रही है. रात के वक्त तापमान गिरकर 12 डिग्री तक पहुंच रहा है. ऐसे में झालावाड़ नगर परिषद की ओर से बेसहारा और असहाय लोगों के लिए शहर में 3 रैन बसेरे बनाए गए हैं. इनमें से एसआरजी अस्पताल और मोटर गैराज पर स्थाई रैन बसेरे बनाए गए हैं. जबकि झालावाड़ बस स्टैंड पर एक अस्थाई रैन बसेरा बनाया गया है. जहां की व्यवस्थाओं को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने रियलिटी चेक किया है.

झालावाड़ में बने रैन बसेरों का रियलिटी चेक

पढ़ें- कैसा है 'रैन' में बसेरा: बूंदी में सभी सुविधाओं से लैस हैं आश्रय स्थल... गर्म पानी से लेकर टीवी तक की व्यवस्था, देखें स्पेशल रिपोर्ट

शहर में 3 रैन बसेरे संचालित
नगर परिषद की ओर से बस स्टैंड पर बनाए गए रैन बसेरे में 50 महिलाओं और पुरुषों के ठहरने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है. यहां पर लोगों के रूकने की व्यवस्था नि:शुल्क होती है. रैन बसेरे में लोगों को ओढ़ने और बिछाने के लिए रजाई-गद्दे दिए जाते हैं, साथ ही पीने के पानी की और शौचालय की व्यवस्था भी की गयी है. यहां रुके हुए लोगों से जब हमने बात की तो उनका कहना था, कि इस रैन बसेरे की व्यवस्थाओं से वो पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं.

पढ़ें- सर्दी का सितम : कोहरे की आगोश में शेखावाटी, पारा @5.9 डिग्री

रैन बसेरों में पर्याप्त रोशनी का अभाव
जब हमारी टीम ने एसआरजी अस्पताल में बने स्थायी रैन बसेरे का रियलिटी चेक किया तो वहां पर 46 पुरुषों और 46 महिलाओं के ठहरने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है. यहां पर उनको नि:शुल्क बैड, रजाई और गद्दे मुहैया कराए गए हैं. साथ ही दूसरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं हैं. दोनों रैन बसेरों में पर्याप्त रोशनी का अभाव नजर आया, बाकी तमाम सुविधाएं संतोषप्रद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details