झालावाड़.शहर में कोटा स्टोन स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से ऊर्जा मंत्री के नाम जयपुर डिस्कॉम के एसई को ज्ञापन दिया गया. इसमें लॉकडाउन के दौरान लघु उद्योगों पर बिजली बिलों में लगाई गई विभिन्न पेनल्टियों को हटाने की मांग की गई है. ज्ञापन में बताया गया है कि, राज्य में लॉकडाउन के दौरान सभी उद्योग बंद हो गए. जिससे उद्यमी अत्यधिक परेशान हैं और उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. कई उद्यमी तो अपने उद्योग को फिर से शुरू करने की स्थिति में भी नहीं है. ऐसी स्थिति में बिजली के बिलों में जो पेनल्टी लगाई गई है वो गलत है, उनको हटाया जाए.
जिलाध्यक्ष विशाल मित्तल ने बताया कि. 22 मार्च से लॉकडाउन शुरू हो गया था. जिसके बाद बिजली के बिल जमा नहीं किए जा सके. इसके बाद अप्रैल माह की रीडिंग नहीं लेने से एवरेज बिल जारी किए गए. जिन पर नियत तिथि तक राशि जमा नहीं करने पर पेनल्टी लगा दी गई. मई माह में उद्यमियों ने अपनी-अपनी रीडिंग देखकर बिजली बिल जारी करवाया गया तो उसमें मार्च और अप्रैल माह की नियत तिथि तक राशि जमा नहीं होने पर लगने वाली पेनल्टी भी लगा दी गई.