राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: तालाब की पाल पर बने अवैध निर्माण को प्रशासन ने किया ध्वस्त - encroachment removed in jhalawar

झालावाड़ में कृषि विज्ञान केंद्र के निकट स्थित तालाब की पाल पर बने अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. साथ ही वहां पर मौजूद सामान को जब्त कर लिया. तहसीलदार ने कहा कि प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ़ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

encroachment removed in jhalawar, Jhalawar News
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

By

Published : Jun 17, 2021, 6:54 PM IST

झालावाड़.शहर के कृषि विज्ञान केंद्र के निकट स्थित तालाब की पाल पर किए गए अवैध निर्माण पर गुरुवार को प्रशासन का पीला पंजा चला. इस दौरान प्रशासनिक अमले ने तालाब के किनारे बने हुए अवैध मकानों को ध्वस्त कर दिया. साथ ही वहां पर मौजूद सामान को जब्त कर लिया. किसी अनहोनी की आशंका के बीच SDM और पुलिस जाब्ता की टीम मौके पर मौजूद रही.

मामले में झालरापाटन के तहसीलदार गोपाल सिंह ने बताया कि शहर के कृषि विज्ञान केंद्र के निकट स्थित ऐतिहासिक तालाब की पाल पर अज्ञात लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था. यह निर्माण काफी पुराना लग रहा था, क्योंकि इसमें मिट्टी से चुनाई की गई थी. ऐसे में प्रशासन ने संज्ञान लेकर पाल पर निर्माण करने वालो के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की, लेकिन कोई नहीं मिला.

अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

पढ़ें-बंदूक की नोक पर विधवा से साढ़े 11 लाख की लूट, 250 ग्राम चांदी भी ले गए बदमाश

इसपर गुरुवार को प्रशासन ने नगरपरिषद और पुलिस की सहायता से तालाब की पाल पर से अतिक्रमण को हटा दिया. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार तालाब के किनारे निर्माण नहीं किया जा सकता है. ऐसे में कोर्ट के आदेशों की अनुपालना में अतिक्रमण को हटाया गया है. तहसीलदार ने कहा कि प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ़ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details