झालावाड़.नगर परिषद के कर्मचारियों ने रविवार को फायर ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने की वजह से किया गया था. इस दौरान उन्होंने वेतन नहीं मिलने पर सोमवार से हड़ताल पर जाने की भी चेतावनी दे दी है. इस दौरान कर्मचारियों ने नगर परिषद आयुक्त दयावंती सैनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
कर्मचारियों का कहना है कि नगर परिषद आयुक्त की ओर से कई महीनों से नगरपरिषद के कमर्चारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में जब भी हम उनसे बात करने की कोशिश करते हैं तो उनकी तरफ से कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जाता है. इसके साथ ही सस्पेंड करने की बात कही जाती है. जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो गया है. ऐसे में नगरपरिषद के कर्मचारियों ने सोमवार से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.