राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: कर्मचारी महासंघ ने 15 सूत्री मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन, दी गिरफ्तारियां - Jhalawar News

झालावाड़ के मिनी सचिवालय में संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. धरना देने के बाद कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने अपनी गिरफ्तारियां भी दी.

झालवाड़ संयुक्त कर्मचारी महासंघ, झालावाड़ में धरना प्रदर्शन, Demonstration in Jhalawar, Jhalawar Joint Employees Federation
कर्मचारी महासंघ का प्रदर्शन

By

Published : Nov 12, 2020, 4:52 PM IST

झालावाड़. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश आह्वान पर कर्मचारियों ने अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर झालावाड़ के मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया. जिसके बाद कर्मचारियों ने अपनी गिरफ्तारियां दी.

कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि प्रदेश व्यापी आह्वान पर कर्मचारी महासंघ से जुड़े विभिन्न घटक संगठनों के कर्मचारी जिला मुख्यालय स्थित मिनी सचिवालय के सामने एकत्र हुए. उसके बाद अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. सोनी ने बताया कि राज्य सरकार महासंघ के 15 सूत्री मांग पत्र को डेढ़ वर्ष से लटकाए हुए हैं. जिससे कर्मचारियो में भारी रोष व्याप्त है.

ये पढ़ें:पुलिस के हत्थे चढ़े हरियाणा-पंजाब के दो हार्डकोर अपराधी, कार समेत अवैध हथियार जब्त

महासंघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारी मांग है कि महासंघ के 15 सूत्री मांग पत्र पर वार्ता करते हुए निराकरण किया जाए. जिसमें मुख्य रुप से मांगें है कि मार्च का रोका गया 16 दिन का वेतन दिया जाए, बोनस का संपूर्ण नगद भुगतान किया जाए, अक्टूबर 2017 के आदेश के अनुसार की जा रही कर्मचारियों की वेतन कटौती बंद की जाए, संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी घोषित किया जाए और सातवें वेतन आयोग से वंचित कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जाए. धरना प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. साथ ही अपनी गिरफ्तारियां भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details