राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: राजावत के विरोध में उतरे बिजली विभाग के कर्मचारी, प्रदर्शन कर सख्त कार्रवाई की मांग - विद्युत विभाग के कर्मचारियों का प्रदर्शन

झालावाड़ में विद्युत विभाग के कर्मचारियों और इंजीनियरों ने लाडपुरा से पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के विरोध में प्रदर्शन किया. राजावत के बयान पर भड़के कर्मचारियों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और मांग पूरी नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है.

jhalawar news, झालावाड़ की खबर, Electricity department
राजावत के विरोध में उतरे विद्युत विभाग के कर्मचारी

By

Published : Dec 27, 2019, 11:12 AM IST

झालावाड़. शहर के मिनी सचिवालय में शुक्रवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों और इंजीनियरों ने कोटा के लाडपुरा से बीजेपी के विधायक रहे भवानी सिंह राजावत के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों और इंजीनियरों ने भवानी सिंह राजावत के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए भवानी सिंह राजावत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

राजावत के विरोध में उतरे विद्युत विभाग के कर्मचारी

बता दें, कि लाडपुरा से पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने प्रदर्शन के दौरान आम जनता से कहा था, कि अगर विद्युत विभाग के कर्मचारी वीसीआर भरने या कनेक्शन काटने आए तो उन्हें पकड़कर कमरे में बंद कर दो और इतना मारो, कि 6 महीने तक उठ नहीं पाए. साथ ही उनको करंट के झटके भी लगाओ. इस बयान के विरोध में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया.

पढ़ेंः झालावाड़ में क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, 8 टीमों के बीच 4 दिन तक होगा घमासान

विद्युत विभाग के कर्मचारियों का कहना है, कि इस दौरान अगर जनता के द्वारा किसी भी कर्मचारी के साथ मारपीट का कोई मामला सामने आता है, तो भवानी सिंह राजावत के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई जाएगी. क्योंकि वह अधिकारियों के खिलाफ जनता को भड़का रहे हैं. इसलिए हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं, कि जल्द से जल्द भवानी सिंह राजावत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details