झालावाड़. शहर के मिनी सचिवालय में शुक्रवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों और इंजीनियरों ने कोटा के लाडपुरा से बीजेपी के विधायक रहे भवानी सिंह राजावत के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों और इंजीनियरों ने भवानी सिंह राजावत के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए भवानी सिंह राजावत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बता दें, कि लाडपुरा से पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने प्रदर्शन के दौरान आम जनता से कहा था, कि अगर विद्युत विभाग के कर्मचारी वीसीआर भरने या कनेक्शन काटने आए तो उन्हें पकड़कर कमरे में बंद कर दो और इतना मारो, कि 6 महीने तक उठ नहीं पाए. साथ ही उनको करंट के झटके भी लगाओ. इस बयान के विरोध में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया.